इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने ट्वीट कर कहा था कि भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए! छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं। असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी।Chhattisgarh | Raj Bhawan is yet to open EC's letter which means something is being planned. Jharkhand MLAs have come here that's why they're (BJP) worried. If MLAs were let free in Jharkhand then they (BJP) would have got chance to buy them & give them Rs 20 cr:CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/5HMEsWqhFh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 31, 2022
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को झारखंड में सरकार गिरने के डर से यूपीए के 31 विधायकों समेत 41 नेता कांग्रेस नीत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। विधायकों ऑलीशान मेफेयर रिसॉर्ट में रोका गया है।भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 30, 2022
छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं।
असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए
छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी। pic.twitter.com/rBxQl51esd