Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बल्ला कांड के आरोपी भाजपा विधायक के कार्यालय के सामने हर्ष फायर से विवाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें बल्ला कांड के आरोपी भाजपा विधायक के कार्यालय के सामने हर्ष फायर से विवाद
, रविवार, 30 जून 2019 (15:00 IST)
इंदौर। इंदौर नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से पीटने के बहुचर्चित मामले और एक अन्य प्रकरण में जमानत मिलने पर रविवार सुबह जिला जेल से छूटने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के कारण नए विवाद में घिर गए।
 
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विजयवर्गीय के एबी रोड स्थित कार्यालय के सामने कई लोग भाजपा के झंडे हाथ में लेकर ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति बंदूक से लगातार 5 बार हवा में हर्ष फायरिंग करता है।
 
मीडिया में आईं कुछ खबरों में इस वीडियो को शनिवार शाम का बताया जा रहा है, जब भोपाल की एक विशेष अदालत ने बल्ला कांड समेत 2 मामलों में विजयवर्गीय की जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा विधायक के जिस दफ्तर के सामने हर्ष फायर किए गए, वह पार्टी के शहर कार्यालय से सटी वाणिज्यिक इमारत में स्थित है।
 
बहरहाल, भाजपा ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा की शहर इकाई के मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी ने कहा कि विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने हर्ष फायर के मामले से भाजपा या भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता का कोई संबंध नहीं है।
 
इस बीच मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस से मांग की है कि विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने उनके कथित समर्थकों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर जुटी भीड़ के पास इस तरह हवाई फायर करना कानून का सरेआम उल्लंघन है। हमारी मांग है कि इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करे और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे।
 
संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ने कहा कि हर्ष फायर का यह वीडियो रविवार का नहीं है और यह वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : इंग्लैंड ने जीता टॉस, करेगा बल्लेबाजी, विजय शंकर की जगह खेलेंगे ऋषभ पंत