Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जबलपुर में भौंकने से गुस्साए शख्स ने 5 पिल्लों को मार डाला, गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 5 puppies killed in Jabalpur

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जबलपुर , गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (16:25 IST)
5 puppies killed in Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक व्यक्ति ने भौंकने से नाराज होकर 5 पिल्लों (5 puppies) को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधारताल पुलिस (Adhartal police) थाने के प्रभारी पी के कुमरे ने बताया कि राजेश दहिया को महाराजपुर इलाके में छोटे श्वानों को मारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रातभर भौंकते रहते थे जिससे पूरा इलाका परेशान रहता था।
 
5 से 6 पिल्लों को लाठी-डंडों से मार डाला : कुमरे ने कहा कि हमें शिकायत मिली कि दहिया ने 30 जून की रात एक स्कूल के पास 5 से 6 पिल्लों को लाठी-डंडों से मार डाला है। उन्होंने कहा कि कुछ पशु कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ इस कृत्य का एक वीडियो भी साझा किया। कुमरे ने कहा कि मृत पिल्लों में से एक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि दहिया से जब पशु कार्यकर्ताओं ने घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। कुमरे ने बताया कि दहिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (पशुओं को मारना या अपंग करना) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: घाना की संसद में बोले पीएम मोदी, बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं