Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री के भाई को कार से रौंदने की कोशिश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री के भाई को कार से रौंदने की कोशिश, 5 आरोपी गिरफ्तार

विशेष प्रतिनिधि

, शनिवार, 17 जून 2023 (15:02 IST)
भोपाल। ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई को कार से कुचलने की असफल कोशिश की। ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में स्थित ऋतुराज होटल के पास ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर पर कार से रौंदने का प्रयास किया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर उर्फ बबलू तोमर छावनी इलाके स्थि अपने होटल ऋतुराज पर मौजूद थे। तभी एक काले रंग की बिना नंबर की स्कोर्पियो और एक सफेद रंग की ग्लेंजा मुरैना की तरफ से वहां रुकी। कार में सवार कुछ युवक उतरकर शराब के नशे में विवाद करने लगे। इस पर ऊर्जा मंत्री के भाई ने उनको रोका तभी कार में बैठे युवकों ने उन्हें अपशब्द कहकर उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। कार सवाल बदमाशों ने दो बार कार चढ़ाने की कोशिश की इस पर ऊर्जा मंत्री के भाई ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया  है। पुलिस ने पुरानी छावनी थाना में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं। घटना का मुख्य आरोपी दिलीप राठौर के साथ उसके साथ प्रवीण राठौर, राजेंद्र उर्फ भूरा राठौर, भूरा कंसाना, कुलदीप राठौर, संजय राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के सामने दिग्गज चेहरों की चुनौती?