Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असीरगढ़ में मधुमक्खियों का हमला, किसी ने दौड़ लगाई, किसी ने कपड़े में मुंह छिपाया

हमें फॉलो करें Bee attack in Asirgarh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (13:18 IST)
Bee attack in Asirgarh in Madhya Pradesh: मध्य प्रेदश के बुरहानपुर जिले में स्थित असीरगढ़ किले के पास उस समय भगदड़ मच गई, जब वहां मौजूद लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल ‍दिया। बताया जा रहा है कि किसी ने मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मार दिया था। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
 
मची अफरा-तफरी : मधुमक्खियों का हमला इतना जबर्दस्त था कि चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कोई उनसे बचने के लिए दौड़ लगा रहा था तो किसी ने कपड़े में मुंह छिपाया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ने एक महिला के दुपट्‍टे में खुद को छिपाने का प्रयास किया। 
 
मधुमक्खियों के डंक से घायल करीब 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ितों को पुलिस वाहन, 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
 
क्यों प्रसिद्ध है असीरगढ़ :  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित असीरगढ़ किला सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित है। समुद्र तल से लगभग 250 फुट की ऊंचाई पर स्थित ये किला आज भी अपने वैभवशाली अतीत का साक्षी है। इस किले को लेकर एक मान्यता यह भी है कि यहां स्थित शिव मंदिर में महाभारतकालीन योद्धा अश्वत्थामा नियमित रूप से पूजा के लिए आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अश्वत्थामा सप्त चिरंजीवियों में से एक हैं और वे आज भी जीवित हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: पतंग लूटते समय 2 बच्चे ट्रेन की चपेट में आए, मौत