Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक में युवक ने स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंका

पुलिस ने सलमान नाम के युवक के खिलाफ दर्ज किया केस

हमें फॉलो करें वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक में युवक ने स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंका
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (08:31 IST)
राजधानी भोपाल में मस्ती के लिए स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंकने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। भोपाल डीआईजी इरशाद वली के अनुसार सोशल मीडिया पर कुत्ते को बड़े तालाब में फेंकने वाले शख्स की पहचान सलमान नाम के युवक के रूप में की गई है। जिसके खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है,पुलिस आरोपी सलमान की तलाश कर रही है। आरोपी युवक सलमान पेशे  से फोटोग्राफर है और बताया जा रहा है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मस्ती में बेजुबान के साथ क्रूरता की थी।   
 
गौरतलब है कि रविवार को भोपाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक युवक वीआईपी रोड पर स्ट्रीट डॉग को उठाकर बड़े तालाब में फेंक रह था। बेरहमी से स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंकने  के बाद युवक हंसता हुआ फोटो शूट करवा रहा था।
webdunia
बताया जा रहा है कि महज सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और फेमस होने की सनक के चलते आरोपी युवक ने स्ट्रीट डॉग को उठाकर बड़े तालाब में फेंक दिया। वायरल वीडियो में साफ देख जा सकता है कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी युवक स्ट्रीट डॉग से खेलता है फिर उसको बड़ी आसानी से उठाकर बड़े तालाब में फेंक देता है बेजुबान पर अत्याचार का य वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
वीडियो वायरल होने के बाद पेट लवर्स की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें काजी कैंप निवासी सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हर चाल नाकाम, रिपोर्ट में खुलासा