भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यहां केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के एक अधीक्षक को 2 लाख रुपयों की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में अधीक्षक स्तर के एक अन्य अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी अधीक्षक अंकुर खंडेलवाल को कल रात गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में एक अन्य अधीक्षक चेतन सक्सेना को भी आरोपी बनाया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी शेष है। ये दोनों अधिकारी एक व्यासायिक फर्म से जीएसटी संबंधी मामले का निराकरण करने के एवज मे रिश्वत के तौर पर 10 लाख रुपए की राशि मांग रहे थे। मामला 2 लाख रुपए में तय हुआ था। आरोपी अधिकारियों ने संबंधित फर्म पर रिकवरी निकाली थी।
व्यापारी की शिकायत पर सीबीआई ने दोनों अधीक्षकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाल बिछाया था और कल रात एक अधीक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गया जबकि दूसरा अभी गिरफ्त में आना शेष है। उसकी तलाश की जा रही है। इस बीच सीबीआई के दल ने कल रात और आज दोनों अधिकारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की और इस दौरान अनेक दस्तावेज मिले हैं। इन्हें सीबीआई ने कब्जे में ले लिया है।