Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBI ने देशभर में 14 स्थानों पर मारे छापे, इस भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला

हमें फॉलो करें CBI ने देशभर में 14 स्थानों पर मारे छापे, इस भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (19:41 IST)
श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर में एक जलविद्युत परियोजना और एक स्वास्थ्य बीमा योजना में कथित भ्रष्टाचार के 2 मामलों में छानबीन करने के लिए देशभर के 14 स्थानों पर छापे मारे हैं।
 
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा इन दो परियोजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
 
अधिकारियों ने कहा कि इनमें से पहला मामला जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना निजी कंपनी को सौंपने और साल 2017-18 में तकरीबन 60 करोड़ रुपए जारी करने से संबंधित है और दूसरा मामला कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सिविल कार्यों के लिए 2,200 करोड़ रुपए का ठेका एक निजी फर्म को वर्ष 2019 में दिए जाने से संबंधित है।
 
अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, त्रिवेंद्रम (केरल), दरभंगा (बिहार) में स्थित आरोपियों के परिसर में की गई, जिनमें निजी कंपनियों के तत्कालीन अध्यक्ष, तत्कालीन एमडी, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल) के निदेशक इत्यादि शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Power Shortage In India: बिजली संकट से जूझते भारत के कई राज्य, उपभोक्ताओं पर भी हो सकता है असर