Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाद्य तेलों एवं तिलहनों की जमाखोरी को लेकर सरकार हुई सख्त, 3 राज्यों में की छापेमारी

हमें फॉलो करें खाद्य तेलों एवं तिलहनों की जमाखोरी को लेकर सरकार हुई सख्त, 3 राज्यों में की छापेमारी
, मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (18:05 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि 3 राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में तिलहनों और खाद्य तेलों की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी जारी है और 5 अन्य राज्यों में भी विशेष टीमें इसकी जांच कर रही हैं।

 
आधिकारिक बयान के मुताबिक तिलहन के प्रमुख उत्पादक एवं खपत वाले राज्यों में थोक एवं खुदरा विक्रेताओं, शॉपिंग श्रृंखला विक्रेताओं और मिलों की तरफ से की जा रही जमाखोरी रोकने के लिए खाद्य तेलों एवं तिलहनों के भंडारगृहों पर औचक छापेमारी की जा रही है। इसके लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात और नई दिल्ली के लिए विशेष टीमें भेजी गई हैं।
 
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के देवास, शाजापुर और गुना जिलों में छापेमारी के दौरान सोयाबीन एवं सरसों दाने की जमाखोरी का पता चला है। इन कारोबारियों ने सरकार की तरफ से स्वीकृत सीमा से अधिक मात्रा में सोयाबीन एवं सरसों का स्टॉक जमा कर रखा था।
 
सोयाबीन के दानों की जमाखोरी से सोयाबीन तेल की कीमतें पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी हैं। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान में भी खाद्य तेलों का तय सीमा से अधिक स्टॉक रखने के मामले सामने आए हैं।

 
मंत्रालय ने कहा कि खाद्य तेलों की जमाखोरी में थोक कारोबारी और शॉपिंग श्रृंखलाएं ज्यादा संलिप्त पाई गई हैं। इस स्थिति में केंद्र ने राज्य सरकारों को आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने से आपूर्ति श्रृंखला पर कोई असर न पड़े। बाकी 5 राज्यों में अभी पड़ताल जारी है।
 
केंद्र ने पिछले कुछ महीनों में खाद्य तेलों की कीमतों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं। अब यह जरूरी कर दिया गया है कि खाद्य तेलों एवं तिलहनों के सभी थोक कारोबारी अपने पास मौजूद स्टॉक की जानकारी दें। सरकार ने सभी खाद्य तेलों एवं तिलहनों के भंडारण पर लगी सीमा दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है। खाद्य मंत्रालय के मुताबिक दुनियाभर में खाद्य तेलों के दाम बढ़ रहे हैं। पिछले 1 महीने में घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों के दाम बढ़े हैं जिसके पीछे भू-राजनीतिक परिदृश्य की भी एक भूमिका रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयर चीफ मार्शल चौधरी बोले, भविष्य में हाइब्रिड होगी जंग, हमलावर का नहीं चल सकेगा पता