मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 388 अंक से अधिक टूटकर 58,576.37 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा।
निवेशकों ने मार्च महीने के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले भी सतर्क रुख अपनाया। ये आंकड़े आज मंगलवार शाम जारी होने हैं। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,576.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 666 अंक तक नीचे चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पॉवरग्रिड, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।