भोपाल। मध्यप्रदेश में हाल ही में हुई बारिश और ओले से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने किसानों को आपदा को दूर रखने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करने की सलाह दी है।
सक्सेना ने किसानों से कहा, 'मेरी सबसे करबद्ध प्रार्थना है, जैसे वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले 4-5 दिनों तक प्राकृतिक प्रकोप रहेगा, ओले भी गिरेंगे और बारिश भी होगी। इस प्राकृतिक आपदा से बचने के लिये एक मात्र उपाय है हनुमान चालीसा। सभी किसान भाइयों से निवेदन है प्रतिदिन एक घंटा सामूहिक रूप से किसान मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
उन्होंने कहा कि मेरा ये दावा है कि अगर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया तो इस प्राकृतिक आपदा से निबटा जा सकता है। हनुमान दादा आवश्यक रूप से हमारी सहायता करेंगे।