क्या था मामला : रोहित यादव सर्पदंश से मौत के मामले में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोट के लिए 40 हजार रुपए की मांग की। पटेरिया भी इस मामले में एफआईआर चाहते हैं। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।“दुर्भाग्य पूर्ण था,
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) October 10, 2024
आक्रोश में लिया गया वह कदम,
अब इस्तीफ़े का कोई विषय नहीं है…
संगठन और सरकार मेरे साथ है,
मुख्यमंत्री जी के आदेश का मैं पालन करूँगा”
- ब्रज बिहारी पटेरिया, भाजपा विधायक, देवरी, जिला सागर। https://t.co/EegZsYHnRV pic.twitter.com/PevLHpHj0U