Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंदसौर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में मिलेगा प्रकृति और रोमांच का बेमिसाल अनुभव

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंदसौर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में मिलेगा प्रकृति और रोमांच का बेमिसाल अनुभव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (19:21 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल (Gandhisagar Forest Retreat and Festival) ने अपने तीसरे संस्करण की घोषणा की है। यह आयोजन मंदसौर के खूबसूरत जिले गांधीसागर में होने जा रहा है जिसे भारत का हृदयस्थल कहा जाता है। 14 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रहा यह फेस्टिवल प्रकृति, रोमांच और संस्कृति को जोड़ने वाला एक शानदार अनुभव होगा।
 
यह फेस्टिवल गांधीसागर को शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की एक पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना और देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है। यह फेस्टिवल सभी उम्र के लोगों के लिए विभिन्न गतिविधियों और आकर्षणों के साथ मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को उजागर करेगा।
 
शिव शेखर शुक्ल, प्रमुख सचिव (पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक, एमपीटीबी) ने कहा कि गांधीसागर फेस्टिवल, जो मंदसौर के पास बैकवॉटर्स के किनारे आयोजित हो रहा है, रोमांच, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का एक अद्भुत संगम है। इस महोत्सव में आने वाले पर्यटक कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, यह महोत्सव मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को पारंपरिक कला, आकर्षक प्रस्तुतियों और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है।
 
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए युवराज पडोले (एडवाइजर, एमपीटीबी) ने कहा कि गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट की परिभाषा सिर्फ एक फेस्टिवल तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह आपको मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत से रूबरू होने के लिए आमंत्रित करता है। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जो आपको अविस्मरणीय यादें बनाने और रोमांच व प्रकृति के साथ नए सिरे से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
 
संजीव सक्सेना, लल्लूजी एंड संस ने बताया कि फेस्टिवल में एयर एक्टिविटीज जैसे हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग और म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दिनों की संख्या बढ़ा दी गई है। यह फेस्टिवल के समग्र अनुभव को बढ़ाएगा। इसके अलावा आस-पास के आकर्षणों को एक्सप्लोर करने के लिए अद्वितीय अवसर मिलेंगे जिनमें गांधीसागर बांध, आकर्षक रॉक कला पेंटिंग, खूबसूरत 'मिनी गोवा', ऐतिहासिक हिंगलाज किला आदि शामिल हैं।
 
लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस में रोमांचक परफॉर्मेंसेस के साथ फेस्टिवल में जान डालने वाले कलाकारों की आवाज में लाइव म्यूजिक का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा एयर एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग का रोमांच का अनुभव किया जा सकेगा, जो फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को गांधीसागर के खूबसूरत नजारों से रूबरू होने का मौका देगा। 
 
webdunia
वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज में भी बहुत कुछ है। वॉटर स्पोर्ट्स में जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग, बनाना बोटिंग और ड्रैगन बोटिंग शामिल होगी। इसके अलावा लैंड एक्टिविटीज में एड्रेनालाइन से भरपूर एडवेंचर के लिए रोप कोर्स जिप लाइनिंग, एटीवी राइड्स और शूटिंग एक्टिविटीज का भी मजा लिया जा सकेगा।
 
अधिकतम आराम के लिए डिजाइन किए गए प्रीमियम सुविधाओं वाले टेंट्स इस वर्ष के फेस्टिवल की शोभा बढ़ाएंगे, जो सभी मौसमों के अनुकूल हैं। मेहमान न सिर्फ स्वादिष्ट स्थानीय और विदेशी व्यंजनों के साथ पाक यात्रा का आनंद ले सकेंगे बल्कि विभिन्न प्रकार के इंडोर स्पोर्ट्स में भी शामिल हो सकेंगे।

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा चुनाव 2024 : क्या कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई ने भाजपा को दी बढ़त?