Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हादसे के समय पटाखा फैक्ट्री में थे 100 से ज्यादा मजदूर, हरदा में धमाकों से दहशत

दर्दनाक हादसे में 11 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

हमें फॉलो करें हादसे के समय पटाखा फैक्ट्री में थे 100 से ज्यादा मजदूर, हरदा में धमाकों से दहशत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (15:26 IST)
Blast in harda fire factory : मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते धमाकों से पूरा हरदा गूंज उठा। आग और धुएं का गुबार दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाके के समय फैक्ट्री में 100 से अधिक लोग थे।
धमाकों की वजह से शहर में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्‍या में लोग बदहवास हालात में भागते दिखाई दिए। अपुष्‍ट जानकारी के अनुसार, हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए। हालांकि कलेक्टर ने 7 लोगों की मौत की पुष्‍टि की है।
 

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। NDRF, SDRF की टीमों को भेजा जा रहा है।

भोपाल में ग्रीन कॉरिडोर : हरदा हादसे के गंभीर घायलों को लेकर एबुलेंस भोपाल के एम्स पहुंची। भोपाल प्रशासन ने हरदा से घायलों को एम्स में भर्ती कराने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर। भोपाल एम्स पहुंचा पुलिस - प्रशासन का अमला।
 
हरदा से रास्ते एंबुलैंस की कतारें : हादसे के बाद भोपाल, इंदौर, देवास समेत कई जिलों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। मरीजों को इंदौर, भोपाल के अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है।
 
हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं  तथा 50 और पहुंच रही है। भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने ली आपात बैठक : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में मंत्रालय में आपात बैठक ली, अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
 
जांच के आदेश : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्र सरकार को मामले की जानकारी दी। गृह सचिव को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटी की शादी, मेहमानों को उपहार में हेलमेट