Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेटी की शादी, मेहमानों को उपहार में हेलमेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेटी की शादी, मेहमानों को उपहार में हेलमेट
, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (15:02 IST)
Chhatisgarh Korba news : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को उपहार के रूप में हेलमेट दिए। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनूठा कदम उठाया। 
 
कोरबा शहर के मुड़ापार इलाके के निवासी सेद यादव के परिवार के सदस्य भी सोमवार को हुई शादी में हेलमेट पहनकर नाचे। खेल शिक्षक सेद यादव की बेटी नीलिमा की शादी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुड़ा गांव के खम्हन यादव से हुई।
 
अपनी मोटरसाइकिलों से विवाह स्थल पर पहुंचे मेहमान उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब दुल्हन के पिता ने उन्हें उपहारस्वरूप हेलमेट दिए।
 
सेद यादव ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगा कि मेरी बेटी की शादी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर है। मैंने मेहमानों से कहा कि जीवन अनमोल है और मैंने उनसे अपील की कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं इसी कारण से होती हैं।
 
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी उनका समर्थन करने के लिए शादी में हेलमेट पहनकर नाचे। मैंने मेहमानों को मिठाइयों के साथ करीब 60 हेलमेट बांटे। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates 6 february : हरदा में हादसे से हाहाकार, रास्ते में लगी एंबुलेंस की कतार