Live Updates 6 february : हरदा में हादसे से हाहाकार, पीएम मोदी व्यथित

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

Live Updates 6 february : हरदा में हादसे से हाहाकार, पीएम मोदी व्यथित

Advertiesment
हमें फॉलो करें harda blast in fire crackers factory

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (15:26 IST)
6 february updates : मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के यहां ED की रेड, उत्तराखंड विधानसभा में UCC, ज्ञानवापी मामले में मामले में कोर्ट में सुनवाई समेत इन खबरों 6 फरवरी, मंगलवार को रहेगी सबकी नजर...


04:02 PM, 6th Feb
webdunia

03:59 PM, 6th Feb
webdunia


03:53 PM, 6th Feb
PM मोदी ने हरदा हादसे पर जताया दुख, कहा- हादसे में मौत से व्यथित हूं। पीएम राहत कोष में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की मदद का ऐलान। घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपए की मदद।

02:53 PM, 6th Feb
इंदौर से 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां मौके के लिए रवाना
मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया। इंदौर से हरदा करीब 150 किलोमीटर दूर है।
 
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि हमने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां हरदा के लिए रवाना की हैं।
उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल लोगों को भर्ती करने के लिए इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 70 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं और चिकित्सा अमला इनके इलाज के लिए तैयार है।

02:44 PM, 6th Feb
-मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य जिलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं।
-3 अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी कंज्यूमेबल्स एवं दवाएं भेजी जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गई हैं।
-हरदा हादसे के गंभीर घायलों को भोपाल के एम्स लेकर पहुंची एबुलेंस। भोपाल प्रशासन ने हरदा से घायलों को एम्स में भर्ती कराने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर
-मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिये तैयारी कर रिजर्व रखे गए हैं।

01:31 PM, 6th Feb
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग, 6 लोगों की मौत 59 घायल
हरदा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए। 
भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है।
 

11:21 AM, 6th Feb
उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल।
सीएम पुष्कर धामी ने पेश किया UCC बिल। विधायकों को दी गई बिल की कॉपी।
लंच के बाद विधानसभा में होगी बिल पर चर्चा।

10:26 AM, 6th Feb
ED की छापेमारी पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि AAP नेताओं और AAP से जुड़े लोगों के खिलाफ ED की छापेमारी चल रही है। AAP कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाना चाहती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं।

09:51 AM, 6th Feb
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक्शन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेताओं के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापे। सांसद एनडी तिवारी और केजरीवाल के सचिव बिभव के यहां भी छापे।

08:22 AM, 6th Feb
उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल को पेश किया जाएगा। विधानसभा में बिल पास होते ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां UCC कानून लागू होगा। 4 फरवरी को धामी कैबिनेट ने दी थी UCC ड्राफ्ट को मंजूरी।

08:19 AM, 6th Feb
webdunia
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा से जुड़े मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई। मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगी वाराणसी की अदालत। ज्ञानवापी परिसर के अन्य बंद तहखानों में भी ASI सर्वे की मांग।

08:18 AM, 6th Feb
webdunia
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज ओडिशा पहुंचेगी। राहुल ओडिशा में यात्रा की शुरुआत सुंदरगढ़ जिले से करेंगे। यात्रा 9 फरवरी तक ओडिशा में रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटी की शादी, मेहमानों को उपहार में हेलमेट