Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

विकास सिंह

, सोमवार, 10 मार्च 2025 (09:38 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है। आज सदन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा वहीं विधानसभा में 12 मार्च का मध्यप्रदेश  का बजट पेश होगा। 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के  सत्र में  कुल 9 बैठक होगी। वहीं सदन में कांग्रेस जमकर हंगामा करने की  तैयारी में है। आज विधानसभा के पहले दिन किसान कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का एलान कर रखा है।

किसान कांग्रेस किसानों के मुद्दों समेत विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किए गए वादों को लेकर आज भोपाल में  प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश की मोहन याद की सरकार को एक वर्ष से अधिक का समय हो गया, लेकिन आ तक विधानसभा चुनाव में किए वायदों को पूर्ण नहीं किया, इसलिए किसानों के अधिकार की लड़ाई किसान कांग्रेस की अगुवाई में लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा का घेराव कर भाजपा सरकार को उसके वायदे याद दिलाएगी।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि क्विंटलों में सोना चांदी भाजपा नेताओं और अधिकारियों के घर से निकल रहे हैं। भाजपा नेता मौज में हैं, और किसान खाद एवं बीज तक को तरस रहा है. खाद के लिए किसानों ने लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. बदले में किसानों को खाद की जगह लाठी मिली है. हालांकि,  बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से नकारा है।

कांग्रेस के विधानसभा घेराव के मुद्दें
आदिवासी किसानों पर अत्याचार
भूमि अधिग्रहण कानून का शत प्रतिशत पालन हो
किसानों को गेहूं के 2700 रुपए प्रति क्विंटल व धान के 3100 रुपए प्रति क्विंटल अदा किया जाए.
सोयाबीन राज्य का तमगा भी छिन गया
बासमती धान उत्पादक किसानों को बदहाल किया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आधी अधूरी राहत
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ