Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर...इंदौर से बसों का संचालन शनिवार से शुरू, आई बस के बारे में भी बड़ा फैसला

हमें फॉलो करें खुशखबर...इंदौर से बसों का संचालन शनिवार से शुरू, आई बस के बारे में भी बड़ा फैसला
, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (18:21 IST)
इंदौर। इंदौर (Indore News) से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर...कोरोनावायरस की वजह से महीनों से बंद पड़ा बसों का संचालन 5 ‍सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। बसों को सं‍चालित करने का महत्वपूर्ण फैसला कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि इंदौर से भोपाल तथा इंदौर संभाग में बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बैठक में आई बस (I Bus) के संचालन को शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। 
 
बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की इंदौर संभाग में बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इंदौर से भोपाल वाल्वो बस सर्विस भी शुरू हो जाएगी। बैठक में तय किया गया कि इंदौर में पहले बीआरटीएस पर आई बस शुरू की जा रही है। इसके बाद सिटी बस का संचालन शुरू किया जाएगा। 
webdunia
बैठक में मनीष सिंह ने बताया कि बस ऑनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को राज्य शासन द्वारा गंभीरता से लिया गया। उनसे सतत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बस ऑनर्स एसोसिएशन की समस्याओं के निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। 
 
बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आभार व्यक्त करने भोपाल जाएगा। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह की पहल का स्वागत किया। 
 
बैठक में कलेक्टर सिंह ने बताया कि बस ऑनर्स एसोसिएशन की टैक्स, किराए के निर्धारण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए वरिष्ठ स्तर पर चर्चा करके आगामी कार्यवाही की जा रही है। अगस्त तक टैक्स माफ करने,  किराए के निर्धारण के लिए समिति की बैठक आयोजित करने, परमिट की समस्याओं के निराकरण आदि के संबंध में उचित कार्यवाही शुरू की जा रही है। 
webdunia
उन्होंने बताया कि बसों के संचालन से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आवाजाही में नागरिकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बसों के अवैध संचालन के संबंध में भी कार्यवाही की जाएगी। इंदौर में 5 सितम्बर से बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ संचालन शीघ्र शुरू हो जाएगा। बैठक में मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन के हेमेन्द्र कर्णावत, बृजमोहन राठी, शिव सिंह गौड़ सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारामुल्ला और पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, मेजर समेत 3 जवान जख्मी