Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

45 लाख के पुराने नोटों के साथ व्यापारी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें 45 लाख के पुराने नोटों के साथ व्यापारी गिरफ्तार
इंदौर , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (12:01 IST)
इंदौर। विमुद्रीकरण के साढ़े पांच महीने बाद पुलिस ने 44.86 लाख रुपए के बंद हो चुके नोटों के साथ सोमवार को 45 वर्षीय कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पखवाड़े भर के भीतर यहां दो अलग-अलग मामलों में कुल एक करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के 500 और 1,000 रुपए के बंद नोट पकड़े जा चुके हैं।
 
तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात एक स्कूल के पास गिरफ्तार आरोपी की पहचान जानकी नगर निवासी प्रवीण अग्रवाल के रूप में हुई है। वह पेशे से कारोबारी है।
 
उन्होंने बताया कि अग्रवाल को जब यहां पकड़ा गया, तब वह मूलत: महाराष्ट्र में पंजीकृत एक महंगी कार चला रहा था। इस कार से 44.86 लाख रुपए मूल्य के 500 और 1,000 रुपए के बंद नोट बरामद किए गए।
 
यादव ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पुलिस को संदेह है कि वह कमीशन पर अप्रचलित मुद्रा बदलवाने के लिये एक व्यक्ति के पास जा रहा था। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
 
इंदौर में एक अन्य मामले में कनाड़िया पुलिस ने 11 अप्रैल को 64.30 लाख रुपए के बंद नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत आठ नवंबर की रात अपने टेलीविजन संदेश में घोषणा की थी कि 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट अब वैध मुद्रा नहीं रहेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नक्सलियों के खिलाफ बनेगी नई रणनीति-राजनाथ सिंह