खातेगांव (देवास)। खातेगांव के गणेश मंदिर चौक के पास मारुति वैन में अचानक आग लग गई। जानकारी लगने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने समझाकर दूर रहने को कहा। बताया जाता है कि समय रहते यदि आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।