Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

GST का विरोध: मप्र की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में कैट का बंद नाकाम, रोज की तरह खुले बाजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें GST का विरोध: मप्र की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में कैट का बंद नाकाम, रोज की तरह खुले बाजार
, शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (14:42 IST)
इंदौर। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) प्रणाली के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट के शुक्रवार को आहूत 'भारत बंद' का मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कुछ भी असर नजर नहीं आया और सभी प्रमुख बाजार रोज की तरह खुले रहे।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, भोपाल, इंदौर में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश
स्थानीय व्यापारी संगठनों के एक महासंघ ने कैट के आह्वान को समर्थन देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि कोविड-19 की पिछले 1 साल से जारी मार के चलते पहले ही बड़ा घाटा झेल चुके कारोबारी अब अपने प्रतिष्ठान बंद रखना नहीं चाहते।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद पीठावाला ने कहा कि मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में हमारे बंद का असर देखा गया लेकिन इंदौर में राजनीतिक कारणों या अन्य किसी दबाव के चलते व्यापारी संगठनों ने बंद को समर्थन नहीं दिया।

इस बीच कारोबारी संगठनों के महासंघ अहिल्या चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि हम जीएसटी प्रणाली की विसंगतियों को लेकर सरकार के सामने अपना विरोध लंबे समय से दर्ज करा रहे हैं। लेकिन हम इस मुद्दे पर फिलहाल किसी भी बंद का समर्थन नहीं करते। खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी पिछले 1 साल से कोविड-19 की तगड़ी मार झेल रहे रहे हैं। वे अब किसी भी बंद में शामिल होकर अपना और नुकसान नहीं कराना चाहते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 माह में 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, उच्च स्तर से 18% गिरे दाम