Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तारीख में बदलाव,दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख भी बदलने की मांग

BJP ने दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख में भी बदलाव की मांग

हमें फॉलो करें निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तारीख में बदलाव,दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख भी बदलने की मांग
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (17:33 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग ने बड़ा बदलाव किया है। निकाय चुनाव की 18 जुलाई को होने वाली मतगणना अब 20 जुलाई को होगी। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के चलते निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने कहा 18 जुलाई को होने वाली मतगणना अब 20 जुलाई को होगी। 
 
गौरतलब है कि प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे है जिसमें पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को हो चुकी है वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी। वहीं पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होनी।
दूसरे चऱण की वोटिंग की तारीख बदलने की भी मांग-वहीं शुक्रवार को भाजपा ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में 13 जुलाई को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख में भी बदलाव की मांग की।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से कहा कि 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है और हिंदू धर्म में इस दिन का बड़ा महत्व है। गुरु पूर्णिमा को अनेक श्रद्धालु अपने गुरु स्थानों पर जाते है जिससे मतदान प्रभावित होना निश्चित है। इसलिए 13 जुलाई को होने वाले मतदान को 14 या 15 जुलाई को हो।  
 
वहीं दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख बदलने पर निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने कहा कि वोटिंग की तारीख बदलने की मांग केवल भाजपा की तरफ से की गई है। इसलिए आयोग ने अब तक इस पर विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब तक वोटिंग की तारीख बदलने पर सभी दलों में आम सहमति नहीं होगी तब तक तारीख नहीं बदली जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू यादव की तबीयत में हो रहा सुधार, राहुल गांधी ने की मुलाकात