मध्यप्रदेश के छतरपुर में देर रात घर में घुसे युवक को सुबह पकड़कर जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।
मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अमनगंज मोहल्ले का है, जहां देर रात 2 बजे जब सभी गहरी नींद में सोए हुए थी तभी किसान कुशवाहा परिवार के यहां युवक बाबू अहिरवार बुरी नीयत से घुस गया।
बाबू दरवाजे पर रखी टैक्सी की छत पर चढ़कर मकान में ऊपर चढ़ गया तभी आहट मिलने पर लोग जाग गए और लाइट जला दी, लेकिन मौका देखकर आरोपी चोर छत से टैक्सी के ऊपर कूदा और भाग गया। हालांकि रात में परिजनों ने उसे पहचान लिया था और सुबह उसके घर जाकर पकड़ लाए और रस्सियों से बांधकर मोहल्ले में उसका जुलूस निकाल दिया।
इस पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। पहले मीडिया को बुलाया गया। युवक को रस्सियों से बांधा गया फिर महिलाओं, युवाओं, बच्चों तक से जमकर पिटाई कराई गई। बाद फिर पुलिस बुलाई गई।
पुलिस आरोपी को 100 डायल में थाने ले गई जहां ले जाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। जानकारी के मुतमामबिक आरोपी का पिटाई में हाथ भी फ्रेक्चर हो गया है।