Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर के वर्तमान स्वरूप को बनाने में अभय जी का अविस्मरणीय योगदान : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

हमें फॉलो करें इंदौर के वर्तमान स्वरूप को बनाने में अभय जी का अविस्मरणीय योगदान : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विकास सिंह

, शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (23:32 IST)
भोपाल। स्व. अभय छजलानी जी संपादक, लेखक, समाजसेवी और एक अच्छे इंसान थे। इंदौर के वर्तमान स्वरूप को बनाने में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नईदुनिया के पूर्व प्रधान संपादक अभय छजलानी जी और वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक जी की स्मृति में आज भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एमपी नगर स्थित विकास भवन में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में यह बातें कहीं।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में अभय जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक बहुत अच्छे पत्रकार, संपादक एवं समाज सेवक थे। उनके जाने से पत्रकारिता जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। अभय जी ने नर्मदा के लिए आंदोलन किया, खेल पत्रकारिता को बढ़ावा दिया। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. श्री वेदप्रताप वैदिक और स्व. श्री अभय छजलानी ज्ञान, भक्ति और कर्म के त्रिवेणी संगम थे। मध्य प्रदेश हीरों की खदान है, प्रदेश में फिर कोई नया हीरा यहीं से निकलेगा।
 
श्रद्धाजंलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री वेदप्रताप वैदिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. वेद प्रताप वैदिक जी के चेहरे पर तेज था, उनकी वाणी में ओज था। कहते हैं कि सरस्वती जी कंठ में विराजती हैं, लेकिन मुझे कई बार लगता था कि जैसे सरस्वती जी उनकी कलम में विराजती हैं।

सचमुच में वैदिक जी का मातृभाषा और हिन्दी के लिए जो प्रेम था, मैंने वैसा हिन्दी आग्रही कोई दूसरा नहीं देखा। 13 साल की उम्र में वे हिन्दी सत्याग्रही थे। वे लगातार हिन्दी के लिए लड़ते रहे। डॉ. वेद प्रताप वैदिक जी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिससे प्रभावित होकर लगभग 21 लाख लोगों ने अपने हस्ताक्षर बदले और हिन्दी में करना प्रारंभ किया।

कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा स्वर्गीय अभय छजलानी का यूनिवर्सिटी से गहरा नाता था और वह विश्वविद्यालय की महापरिषद के सदस्य भी थे। वहीं प्रो केजी सुरेश ने कहा कि उनके संबंध वैदिक जी बहुत पुराने थे। वैदिक जी पीटीआई के संस्थापक संपादक थे एवं वे संवाददाता थे। प्रो सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता में उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। प्रो सुरेश ने कहा कि अंग्रेजी से उनका कोई विरोध नहीं था, लेकिन हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में विश्व में स्थान दिलाने के लिए उनका सदैव प्रयास रहता था। कुलपति  प्रो सुरेश ने कहा कि उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से बहुत मधुर संबंध थे, लेकिन उन्होंने राष्ट्र हित से कभी भी समझौता नहीं किया । प्रो सुरेश ने कहा कि हिंदी जगत के लिए वे एक योद्धा पत्रकार थे और हिंदी जगत ने एक योद्धा खो दिया है । 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोबाइल से खुले अमृतपाल के राज, निजी फायरिंग रेंज में देता था हथियारों की ट्रेनिंग