- मुस्तफा हुसैन, नीमच से
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने नीमच में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लिपिक गोपाल जूनवाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, जबकि इसी मामले में विभाग के कार्यपालन यंत्री पीके झा को भी आरोपी बनाया है, जिनकी गिरफ्तारी होना अभी शेष है।
बुधवार को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ नीमच पहुंचे और भ्रष्टाचारी बाबू को रंगेहाथों दबोच लिया। कार्यपालन यंत्री झा को भी आरोपी बनाया गया है, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सड़क ठेकेदार ओमप्रकाश माली ने बताया कि उसके 30 लाख रुपए के बिलों को पास करवाने के नाम पर लोक निर्माण विभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री ने तीन प्रतिशत राशि की मांग की। साथ ही 25 हजार रुपए ऑडिट के नाम पर मांगे थे।
ठेकेदार ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से अपने बिलों को पास करवाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहा था, लेकिन उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी। ऐसे में उसने परेशान होकर लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त टीम ने ठेकेदार माली के बयान पर पीडब्लूडी के वरिष्ठ लिपिक जूनवाल के साथ कार्यपालन यंत्री झा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और धारा 13 (1) डी और 13 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।