Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन में मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्शन में मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी शुरू

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल , मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (22:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन में नजर आ रहे हैं। प्रशासन में कसावट लाने के लिए कमलनाथ ने अब अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से हुई है।
 
छिंदवाड़ा एसपी अतुल सिंह को हटाकर उनकी जगह मनोज राय को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया है। वहीं रीवा कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को हटाकर मंत्रालय अटैच किया गया है। वहीं शहडोल कमिश्नर जेके जैन को रीवा संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव और डीजीपी को बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
 
सूत्र के हवाले से खबर है कि सीनियर आईएएस अफसर एसआर मोहंती सूबे के अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं। वहीं करीब दर्जन भर कलेक्टरों पर भी गाज गिर नी तय माना जा रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर कलेक्टर भी नई सरकार के राडार पर है। इसके साथ ही सागर, दमोह, सीधी, पन्ना के कलेक्टर भी बदले जा सकते हैं।
 
वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री प्रदेश से अफसरों को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दे सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूआईडीएआई की शक्तियां बढ़ेंगी, नियम तोड़ने पर बड़ी सख्ती