मुख्यमंत्री ने पीड़ित से चर्चा करने के साथ उन्हें सुदामा कहकर संबोधित किया और कहा कि आज से तुम मेरे दोस्त हो। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान पीड़ित से परिवार के बारे में जानकारी लेने के साथ घर चलाने के साधन के बारे में पूछते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पीड़ित की बेटी को लाड़ली लक्ष्मी बताने के पत्नी को लाड़ली बहना योजना के मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। बातचीत में पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार को गुजारा करते है और बेटी स्कूल जाती है। सीसएम ने कहा बेटी को पढ़ाने के साथ हर सहायता देने के साथ अपना मित्र बताया। सीएम ने पीड़ति परिवार से आवास योजना के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके बाद सीएम शिवराज पीड़ित परिवार के साथ स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और पौधरोपण किया।मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है! pic.twitter.com/7Y5cleeceF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023