Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारी बारिश से आधा भारत पानी-पानी, उफान पर नदियां, सड़कें लबालब

Advertiesment
हमें फॉलो करें weather update
, गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (10:46 IST)
Weather Update : कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत आधे भारत में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर है। सड़कों पर पानी भर गया है। 
 
हिमाचल के ऊना में बाढ़ से तबाही : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह अचानक आई बाढ़ से हरोली इलाके के एक गांव के 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र की तरफ से यह जानकारी दी गई।
 
जिले का एक कथित वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक कार को पानी में बहते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, चालक के समय पर वाहन से बाहर कूद जाने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
स्थानीय मौसम विभाग ने मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर नौ जुलाई तक भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और राज्य में 11 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। शिमला, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है।
 
webdunia
भारी बारिश से 130 साल पुराना गिरजाघर नष्‍ट : केरल में 4 जुलाई की रात से हो रही तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके चलते जन जीवन ठप हो गया है। इसके अलावा नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ गया है, पेड़ों के उखड़ने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और तटीय क्षेत्रों में कई लोग विस्थापित हुए हैं। पथनमथिट्टा जिले में 130 साल से अधिक पुराना सीएसआई गिरजाघर भारी बारिश में नष्ट हो गया और त्रिशूर जिले के कुछ इलाकों में अचानक आई आंधी से बड़े पेड़ गिर गये और बिजली की तारें टूट गईं। आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने का अनुमान है। राज्य के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

गोवा में ‘रेड अलर्ट’ : आईएमडी ने गोवा के दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए तटीय राज्य के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
 
मौसम विज्ञान विभाग ने निचले इलाकों में स्थित मकानों में पानी भरने, कमजोर पेड़ों तथा संरचनाओं के गिरने, आवश्यक सेवाओं में स्थानीय तथा अल्पकालिक व्यवधान और तीव्र बारिश के दौरान कम दृश्यता रहने का अनुमान लगाया है।
 
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों की मदद के लिए 2 अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा जिलों दोनों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।
 
दिल्ली में बारिश : दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे बारिश हुई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में अगले छह से सात दिन तक बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी बारिश होने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
 
आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, उसने उत्तर-पश्चिमी, पूर्वोत्तर और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्विपीय भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है।
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। 
 
उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्हाइट हाउस में मिला कोकीन, ट्रंप ने उठाए सवाल