Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

हमें फॉलो करें विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

विकास सिंह

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (11:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आज प्रशासन ने वोटिंग शुरु होने के कुछ देर बाद शांति पूर्व चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों को नजरबंद कर लिया है। वहीं विजयपुर में सुबह मतदान की अच्छी रफ्तार देखी जा रही है। वोटिंग के शुरुआती दो घंटे में 17.86 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया।

इससे पहले विजयपुर में भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने सुबह वोटिंग शुरु होने के साथ ही नजरबंद कर लिया है। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को पुलिस ने विजयपुर के पीडल्यूडी गेस्ट हाउस में नजरबंद किया है। पुलिस के द्वारा नजरबंद किए जाने पर भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस अफवाह और षंडयंत्र कर रही है। कांग्रेस की ओर से गोली चलाने की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें जनता-जर्नादन पर पूरा भरोसा है।

वहीं विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने सुबह ही घर से अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस  के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से कांग्रेस प्रत्याशी को अपने साथ लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा पुलिस सुरक्षा में ही वोटिंग करने पहुंचे।
webdunia

फायरिंग की खबरों का खंडन-वहीं विजयपुर में वोटिंग के दौरान फायरिंग की खबरों का जिला कलेक्टर ने खंडन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने कहा है कि एक समाचार चैनल पर मतदान केन्द्र पर फायरिंग की खबर तथ्यहीन है। पुलिस एवं अधिकारियों के माध्यम से इस प्रकार का मामला संज्ञान में नही आया है। कलेक्टर कन्याल ने अपील की है कि तथ्यहीन खबरो का प्रसारण न करें। कलेक्टर ने कहा है कि अभी तक मतदान केन्द्रों पर निर्वाध रूप से मतदान जारी है तथा शांतिपूर्ण तरीके के मतदान किया जा रहा है, लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है तथा अभी 9 बजे तक दो घंटे में 17.86 प्रतिशत वोट डाले जा चुके है, जिसमें पुरूष मतदाताओं को प्रतिशत 17.47 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 18.29 है।

वहीं विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल द्वारा विभिन्न माध्यमो से नजर रखी जा रही है, कम्युनीकेशन टीम तथा वेबकास्टिंग के माध्यम के अलावा एमसीएमसी कक्ष में भी न्यूज चैनलो के प्रसारण के अवलोकन के लिए टीमें लगाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती