Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता को जड़ेे थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें congress MP
धार , रविवार, 26 अगस्त 2018 (09:24 IST)
धार। कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने सांसद सावित्री ठाकुर से बहस के बाद उनके सामने ही एक भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। 
 
गंधवानी के कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार अपने समर्थकों के साथ ग्राम बड़ौदा में मृत बालिका के घर गए थे। इस दौरान यहां विवाद हुआ और सिंगार ने भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिए। 
 
धार जिले के टांडा के पास स्थित ग्राम बड़दा में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में करंट लगने से एक 5 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी, मृत बालिका के परिजनों को शासन द्वारा मुआवजे की राशि के चेक सौंपे जाने थे।
 
चेक देने के लिए सांसद सावित्री ठाकुर प्रशानिक अमले और अपने समर्थकों के साथ ग्राम बड़दा पहुंचीं, यहां पर विधयाक उमंग सिंघार पहले से ही मौजूद थे। चेक को परिजन को देने को लेकर सांसद ठाकुर और विधायक सिंघार में विवाद हो गया। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप गादिया को विधायक ने थप्पड़ जड़ दिए। गादिया ने विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।  
 
घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन, 2008 में लड़ा था राष्‍ट्रपति चुनाव