Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के अनेक हिस्‍सों में बारिश बरकरार, नदियां उफान पर

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के अनेक हिस्‍सों में बारिश बरकरार, नदियां उफान पर
, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (13:44 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश का क्रम जारी रहने के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है।


यहां मिली सूचनाओं के अनुसार, खंडवा, धार, खरगोन, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और अन्य जिलों में दो दिन से लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। कुछ स्थानों पर बारिश रुक गई है, लेकिन बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। उज्जैन, रतलाम, शाजापुर और उत्तरी अंचल के श्योपुर जिले में भी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर बाढ़ आदि से निपटने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं।

भोपाल में बारिश का क्रम कुछ कम होने से जलभराव की स्थिति से आज काफी राहत है। सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों के दौरान भी राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरव मोदी का अवैध बंगला होगा ध्‍वस्‍त, मोदी और चोकसी के 121 अवैध बंगलों की हुई पहचान