भोपाल। धोबीघाट इलाके में देर रात हुई भारी बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया। घटना में एक महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गई और पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम शुमाइला (मां) और दो बेटियां तंजीम और अरीबा बताए जा रहे हैं। भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। शहर में देर रात हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। अवधपुरी राधाकुंज, टेगौर नगर के सभी घरों में पानी भर गया है।
अवधपुरी राधाकुंज के नाले पर अतिक्रमण होने से सड़क ही बह गई। अचानक पानी का बहाव आया और घरों में पानी घुस गया, रहवासी यहां पूरी रात परेशान होते रहे। कई इलाकों में 4-4 फुट तक पानी भर गया है।
खबरों के मुताबिक, भोपाल में रातभर से बारिश जारी है और लोगों के घरों में 2 फुट तक पानी भर गया है। रायसेन भी पानी से टापू बन गया है।