Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के उपचुनाव में पीएम मोदी के चेहरे और योजनाओं के सहारे भाजपा ?

प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव वाले क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद करने पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के उपचुनाव में पीएम मोदी के चेहरे और योजनाओं के सहारे भाजपा ?
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:05 IST)
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में अब सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पीएम मोदी और उनके चेहरों को भुनाने की रणनीति में‌ जुट गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन ‌के‌ बाद स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरु की गई स्वनिधि‌ योजना के‌ लाभार्थियों से बात की।  चुनाव की तारीखों के एलान से पहले हुए इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठा दिए है।                                     
 
इस पूरे कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ऐसे स्ट्रीट ‌वेंडर्स‌ से बात की‌‌ जिन इलाकों में आने वाले समय में विधानसभा ‌के‌ उपचुनाव होने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले उपचुनाव वाली सीट सांवेर के‌ झाड़ू‌ बनाकर बेचने वाले छगनलाल और उनकी पत्नी से बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने छगनलाल से‌ ‌योजना के बारे में‌ चर्चा करते हुए कुछ सुझाव भी दिए। 
webdunia
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर में चाट का ठेला लगाने वाली अर्चना शर्मा से उनके व्यवसाय को लेकर बात की। अपने दो बच्चों‌ के‌ साथ‌ पीएम‌ मोदी से वर्चुअल ‌संवाद‌ में जब‌ अर्चना ने‌ अपने पति की बीमारी के‌ बारे में चर्चा ‌की तो प्रधानमंत्री ‌ने केंद्र ‌सरकार‌ की आयुष्मान ‌योजना‌ का जिक्र करते हुए पूछा तो‌ अर्चना ने बताया कि उनके पति का इलाज भी‌ आयुष्मान ‌योजना के जरिए हो रहा है।
 
इसके बाद पीएम मोदी ने भोपाल से सटे सांची विधानसभा सीट के सब्जी विक्रेता डालचंद से बात की। वर्चुअल ‌संवाद‌ में युवा स्ट्रीट ‌वेडर्स डालचंद ‌ने बताया कि कैसे वह ऑर्गेनिक खेती के   जरिए सब्जी का उत्पादन कर रहे है।  
webdunia
कार्यक्रम के दौरान‌ स्ट्रीट ‌वेडर्स योजना के तीनों ही लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वह कैसे केंद्र सरकार की कई योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सांवेर‌ के छगनलाल ‌ने पीएम‌ मोदी से‌ ‌चर्चा‌ के‌ दौरान उज्जवला‌ योजना की तारीफ करते हुए‌ कहा कि कैसे उनकी पत्नी को फायदा हुआ।
 
कार्यक्रम ‌के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ‌मोदी ने लॉकडाउन के दौरान‌ मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह‌ चौहान के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि  हर जरूरत मंद तक सरकार ने मदद पहुंचाई।‌ पीएम ने कहा कि इतने कम समय में स्वनिधि योजना का बेहतर क्रियानवयन शिवराज जी की सरकार और उनकी टीम ने कर के दिखाया।
 
अन्य राज्यों को भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन नीति का अनुसरण करना चाहिए ।‌‌‌‌ कोरोनाकाल में‌ होने जा रहे मध्यप्रदेश के‌ 27 सीटों के उपचुनाव में लॉकडाउन के‌‌ बाद आई मंदी ‌और अंसगठित सेक्टर ‌(ठेले लगाने वाले, दिहाड़ी‌ मजदूर) की बेरोजगारी एक मुख्य ‌मुद्दा‌ कांग्रेस ‌बना रही है,ऐसे‌ में भाजपा की कोशिश है कि कैसे लोगों ‌की‌ नाराजगी को‌ दूर करने के लिए सरकार की योजनाओं ‌का तेजी से प्रचार प्रसार किया जाएगा। 
 
वहीं अब कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को लेकर सरकार को घेरना शुरु कर दिया  है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज मध्यप्रदेश में स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री मोदी जी ने संवाद किया। सरकार का दावा है कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ हुआ लेकिन जिन क्षेत्रों में संवाद हुआ तो वो क्षेत्र है,जहां उपचुनाव है। प्रदेश के अन्य हिस्सों के हितग्राहियों  का संवाद के लिए चयन क्यों नहीं ? ये तो सरकारी योजना का सीधा साधा राजनीतिकरण है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से घर पहुंचीं