Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमलनाथ के चेहरे और स्थानीय मुददों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में हुई बैठक में चुनावी रणनीति पर लगी मुहर

हमें फॉलो करें Kamalnath
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 29 मई 2023 (19:34 IST)
Madhya Pradesh Political News:मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के चेहरे और स्थानीय मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी। सोमवार को दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया।

राहुल गांधी की मौजदूगी में विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हुई बैठक में तय किया  गया है कि पार्टी चुनाव में कमलनाथ के चेहरों को आगे कर स्थानीय मुददों के साथ जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते है कि बैठक में राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं को एकजुटता की सीख देते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए दो टूक निर्देश दिए।

बैठक में कांग्रेस के वचन पत्र पर चर्चा के साथ संभागवार पार्टी की चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बैठक में चुनावी मुद्दों पर बात होने साथ यह तय किया गया कि पार्टी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। कमलनाथ ने कहा बैठक में चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा के साथ यह तय किया गया कि पार्टी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। 

बैठक में आदिवासी सीटों पर विशेष फोकस करने की रणनीति पर मंथन हुआ। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आदिवासी सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 47 सीटों मे से 30 सीटों पर जीत हासिल की थी। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर गेमचेंजर साबित होगा। 2011 की जनगणना के मुताबिक मध्यप्रदेश की आबादी का क़रीब 21.5 प्रतिशत एसटी हैं। इस लिहाज से राज्य में हर पांचवा व्यक्ति आदिवासी वर्ग का है। राज्य में विधानसभा की 230 सीटों में से 47 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। वहीं 90 से 100 सीटों पर आदिवासी वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजदूगी में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक साथ बैठे और उनके बीच चुनावी रणनीति पर पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया सहित अन्य नेता भी शामिल हुए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकार के 9 वर्षों में जानलेवा महंगाई, लूटी गई जनता की कमाई...