Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

8000 वेतन पाने वाला सहकारी संस्था का सेल्समैन निकला करोड़पति

Advertiesment
हमें फॉलो करें 8000 वेतन पाने वाला सहकारी संस्था का सेल्समैन निकला करोड़पति
, मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (20:38 IST)
- कुंवर पुष्पराज सिंह
बागली। मंगलवार को ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डौकाकुई की सहकारी संस्था के सेल्समैन के तीन ठिकानों पर छापा मारा। आरंभिक कार्यवाही में 8 हजार रुपए वेतन पाने वाले सेल्समैन के पास 62 हजार रुपए से अधिक नकद, लगभग 3 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 47 बीघा जमीन मिली है।
 
सेल्समैन गोविंद पिता भोलू निवासी डौकाकुई पहले भी किसानों के नाम पर फर्जी लोन बताकर कर्ज माफी के नाम पर गरीब किसानों का पैसा हजम कर चुका है। जिसमें उस पर एफआईआर भी हुई थी और वह जेल भी जा चुका है। ईओडब्ल्यू डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि अभी कार्यवाही जारी है। लेकिन 8 हजार वेतन पाने वाला यह सेल्समैन करोड़पति है।
webdunia
उसने अपनी काली कमाई छुपाने के लिए अपने बेटों की असलियत ही बदल दी। दस्तावेजों में उसने अपने बेटों के पिता के नाम के स्थान पर स्वयं के नाम की जगह किसी कैलाश का नाम दर्ज करवा रखा था। ईओडब्ल्यू को छापे के दौरान फर्जी पेन कार्ड और वोटर आईडी भी बरामद हुए। सेल्समैन गोविंद पिता भोलू सहकारी संस्था में प्रबंधक का कार्य भी देखता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 का दिन मुबारक! 2000 बरसों से क्यों लुभाती रही हैं 2/22/22 जैसी तारीखें...