Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चे के साथ आया की हैवानियत, सीसीटीवी फुटेज देखे तो उड़े होश

हमें फॉलो करें बच्चे के साथ आया की हैवानियत, सीसीटीवी फुटेज देखे तो उड़े होश
, मंगलवार, 14 जून 2022 (21:20 IST)
जबलपुर। जबलपुर में 2 साल के बच्चे के साथ आया की हैवानियत का वीडियो सामने आया है। आया ने भूख से बिलखते मासूम को घूंसे मारे और गर्दन पकड़कर पटक दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भूख से बिलखते मासूम को एक आया पहले चांटे मारती है फिर पीठ और पेट में दनादन घूंसे बरसा रही है।
 
आया की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती और वह कभी रोते हुए बच्चे के बाल खींचती है तो कभी पलंग पर बैठे मासूम का गर्दन पकड़कर बिस्तर पर पटक देती है। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। आया की पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे के अनुसार बच्चे के पिता बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को शिकायत करते बताया कि उनकी पत्नी जिला कोर्ट में नौकरी करती है और उनका 2 साल का बेटा मानविक है। पिता लकवाग्रस्त हैं और बहन मानसिक रोगी। दोनों की देखभाल मुकेश की मां करती हैं। मुकेश ने बताया कि दिन में वो और पत्नी ऑफिस चले जाते हैं। ऐसे में बेटे मानविक की देखरेख के लिए एक साल पहले चमन नगर की रहने वाली रजनी चौधरी को बतौर आया रखा था।
 
जब पिछले 1 महीने से बेटा उदास रहने लगा और ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था तो वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने मानविक की आंतों में इंफेक्शन की बात कही। डॉक्टर ने इसकी वजह गुटखा-तंबाकू और जूठा भोजन खाना बताया। डॉक्टर के पास से लौटने पर उन्होंने घर के सीसीटीवी के फुटेज देखे। जिन्हें देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत थाने में शिकायत की। पुलिस ने रजनी को गिरफ्तार कर लिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसे हैं उद्धव जी! चेहरे पर साफ दिख रही है रिश्तों की 'खटास'