Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साइक्लोन इफेक्ट, मप्र में मिल सकती है लू से राहत

हमें फॉलो करें साइक्लोन इफेक्ट, मप्र में मिल सकती है लू से राहत
, मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (15:21 IST)
उड़ीसा की ओर बढ़ रहे तूफान फोनी का मध्यप्रदेश में ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। फिलहाल गर्मी बनी रहेगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 
 
मौसम विभाग के मुताबिक अभी मध्यप्रदेश में सभी स्थानों पर गर्मी की स्थिति बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक खरगोन में तापमान लगातार ऊपर बना हुआ है, भोपाल में भी तापमान उच्चतम स्तर तक जा चुका है। हालांकि साइक्लोन का असर मध्यप्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन रीवा और सागर संभाग में हलकी बूंदा-बांदी हो सकती है। 
 
साइक्लोन का असर ओडिशा में ही देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश में इसका खास असर नहीं होगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। इसके चलते राज्य के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है। 
दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चक्रवात 'फोनी' के कारण सोमवार शाम तक बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान आने की आशंका के मद्देनजर एनडीआरएफ और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है। गुरुवार तक यह तूफान बेहद खतरनाक चक्रवात का रूप ले सकता है।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने अपने दोपहर 1 बजे के बुलेटिन में कहा कि चक्रवाती तूफान वर्तमान में श्रीलंका के त्रिंकोमाली से 620 किलोमीटर पूर्व, चेन्नई (तमिलनाडु) से 880 किमी दक्षिण-पूर्व में और मछलीपट्टनम से 1050 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है। बुलेटिन में कहा गया कि अगले 6 घंटों में इस चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है तथा बाद के 24 घंटों में यह बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ सरकार पर मंडराया संकट, मायावती ने दी समर्थन वापस लेने की धमकी