गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में 26वीं वाहिनी में पदस्थ डिप्टी कमांडेंट ने स्वयं को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने बताया कि डिप्टी कमांडेंट विजय सोनी ने अपने एसएएफ परिसर स्थित
शासकीय आवास पर गुरुवार शाम स्वयं की सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
विजय सोनी वर्ष 2016 से 26वीं वाहिनी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदस्थ थे। घटना स्थल पर एफएसएल टीम सहित पुलिस ने मौका मुआयना कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है। घटना पर पहुंची पुलिस को उनका शव कुर्सी पर पड़ा मिला, पास में ही उनकी सर्विस पिस्टल पड़ी मिली। कान के पास बड़ा घाव मिला है।
घटना के कारणों जांच की जा रही है। 60 वर्षीय सोनी घर में अकेले रहते थे। छह माह पहले उनकी पत्नी का कैंसर
की बीमारी के चलते निधन हो गया था। (वार्ता)