Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकालेश्वर में भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त, 17 माह से बंद थी आरती

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकालेश्वर में भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त, 17 माह से बंद थी आरती
, शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (19:29 IST)
उज्जैन (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर ने कोविड-19 महामारी के कारण करीब 17 महीने के अंतराल के बाद शनिवार से भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की प्रतिदिन तड़के होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति फिर से देना प्रारंभ कर दिया है।

 
मंदिर के प्रशासक मूलचन्द जुनवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे मंदिर के गर्भगृह के कपाट खुलने के बाद कम से कम 686 श्रद्धालुओं ने 2 घंटे तक चली भस्म आरती के अनुष्ठान में हिस्सा लिया। देशभर से बड़ी तादाद में भक्त इस आरती में शामिल होने आते हैं लेकिन पिछले साल मार्च में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए इस आरती में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी।

 
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव का लिंग देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को मंदिर समिति के निर्णय के अनुसार भक्तों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों के पालन के साथ शनिवार से भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है।

 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 17 महीनों से बिना श्रद्धालुओं के मंदिर में केवल पुजारी ही भस्म आरती कर रहे थे। मंदिर प्रशासन के अनुसार भस्म आरती के लिए 1,000 भक्तों को शामिल होने की अनुमति होगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर मंदिर की वेबसाइट से 'पास' प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा 'पास' मंदिर में बनाए गए एक कियोस्क से भी प्राप्त किया जा सकता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में क्यों बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, सरकार के सीरो सर्वे में सामने आएगा कारण