Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पन्ना जिले में 4 मजदूरों की चमकी किस्मत, मिला 8.22 कैरेट का हीरा, 40 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत

हमें फॉलो करें पन्ना जिले में 4 मजदूरों की चमकी किस्मत, मिला 8.22 कैरेट का हीरा, 40 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत
, बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (18:03 IST)
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर और उसके तीन साथियों को एक खदान में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि हीरे की कीमत करीब 40 लाख रुपए तक हो सकती है।

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे कच्चे हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद शेष राशि संबंधित मजदूरों को दी जाती है।
 
पन्ना जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सथियों ने जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से खुदाई के दौरान 8.22 कैरेट का हीरा निकाला और उसे कार्यालय में जमा करा दिया है। उन्होंने कहा कि इस हीरे को अन्य हीरों के साथ 21 सितंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा।
 
प्रजापति के सथियों में से एक रघुवीर प्रजापति ने सरकारी कार्यालय में कीमती पत्थर जमा कराने के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पिछले 15 साल विभिन्न खदानों में हीरा खोजने में बिताए हैं लेकिन सोमवार को पहली बार भाग्य ने उनका साथ दिया और कीमती हीरा उन्हें मिला। 
 
खनिक ने कहा कि वह और उसके साथी हीरे की नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग अपने बच्चों को बेहतर जीवन और शिक्षा देने के लिए करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार जमीन में होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हाल ही में मिले कीमती हीरे और अन्य 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर से शुरू होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNHRC में भारत ने मुस्लिम संगठन को जमकर लताड़ा, कहा- अपनी हद में रहे...