Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश की सियासत में दिग्विजय सिंह की लंच डिप्लोमेसी

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश की सियासत में दिग्विजय सिंह की लंच डिप्लोमेसी

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच मंगलवार को बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात हुई। कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बंगले पर पहुंचे। गौर ने दिग्गी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।


इस दौरान गौर से दिग्गी ने गले मिलते हुए कहा, दो अभूतपूर्व सीएम एकसाथ। वहीं गौर के बंगले पर राजमाता की फोटो देख दिग्विजय ने कहा, ये साक्षात देवी हैं। इस दौरान गौर ने अपने पोते से भी दिग्विजय की मुलाकात करवाई, जिस पर दिग्गी ने कहा, तेरे दादा हीरा हैं हीरा।

दिग्विजय सिंह करीब 40 मिनट गौर के साथ रहे। बाहर आने पर कहा, गौर के पोते की बहू ने काफी स्वादिष्ट भोजन बनाया था। वहीं गौर के जय श्रीराम बोलने पर दिग्गी ने तंज कसते हुए कहा, ये लोग सीताजी को छोड़ देते हैं। ये कहते हैं जय श्रीराम और हम कहते हैं जय सियाराम।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले तीन दिन से दिग्गी भोपाल में डेरा डाले हुए हैं और अलग-अलग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। वे सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रालय भी पहुंचे थे। कांग्रेस के प्रदेश में सत्ता वापसी के साथ ही दिग्गी भी प्रदेश में सक्रिय नजर आ रहे हैं, हालांकि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उन्हें पर्दे के पीछे ही रखा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या चुनाव खत्म होते ही वाकई में मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी... जानिए वायरल वीडियो का सच...