ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिग्विजय सिंह के परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में एंट्री, 6 साल के पोते का भाषण वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Speech of Digvijay Singh

विशेष प्रतिनिधि

, सोमवार, 12 जून 2023 (18:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के परिवार की तीसरी पीढ़ी ने राजनीति में एंट्री कर ली है। दिग्विजय सिंह के पोते और जयवर्धन सिंह के बेटे सहस्त्रजय सिंह ने रघौगढ़ में पिता और बाबा की गैरमौजूदगी में न केवल मंच संभाला बल्कि भाषण भी दिया।

सहस्त्रजय सिंह के भाषण का वीडियो खुद दिग्विजय सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। दिग्विजय सिंह ने पोते का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि  मुझे ऐसा लगता है कि मेरा पोता मुझसे और जयवर्धन सिंह से आगे निकल गया है। 6 साल की जिस उम्र में सहस्त्रजय सिंह भाषण दे रहा है। इस उम्र में हम भाषण देने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। मेरे पोते को किसी की नजर ना लगे।'

वीडियो में 6 साल के सहस्त्रजय सिंह ने भाषण देते कहा कि मैं मंदिर आया हूं और यह मेरा पहला भाषण है दूसरा भाषण शाम 5 बजे होगा। मंदिर में बहुत सारे लोग मिले हैं जिन्होंने मुझे माला पहनाई है। मैं कार्यक्रम में बिना दाता के आया हूं। इसके बाद सहस्त्र जय सिंह भगवान की जय जयकार के नारे भी लगवाए।

बताया जा रहा कि जिस कार्यक्रम में सहस्त्रजय सिंह ने भाषण दिया उसमें उनके पिता जयवर्धन सिंह को शामिल होना था लेकिन जबलपुर में प्रियंका गांधी की रैली के चलते जयवर्धन कार्यक्रम में शामिल नहीं  हो पाए। फिर उनके स्थान पर उनका पुत्र सहस्त्रजय सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. सहस्त्रजय सिंह ने माइक पकड़ कर मंच से भाषण भी दिया। सहस्त्रजय का भाषण सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग दंग रह गए।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में सतपुड़ा भवन में भीषण आग, हेल्थ समेत कई विभागों केे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक