जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सरकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आईसीयू में इलाज करा रहे एक व्यक्ति के परिजन उस समय हैरान रह गए जब डॉक्टरों ने उसकी ‘डेथ रिपोर्ट’ बना दी। इस मामले में दो डॉक्टरों को निलंबित किया गया है।
इस अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि आईसीयू में भर्ती एक जिंदा मरीज की ‘डेथ रिपोर्ट’ तैयार करने के लिए एक जूनियर डॉक्टर सहित दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दूसरे मरीज के साथ इस मरीज की फाइल बदल गई थी, जिससे यह गलती हुई। जिस डॉक्टर ने यह डेथ रिपोर्ट बनाई उसकी हिन्दी कमजोर है और इस वजह से ऐसा हुआ। हालांकि, बाद में जिस मरीज की गलती से डेथ रिपोर्ट बना दी गई थी, उसके कहने से इस रिपोर्ट को सुधार कर ठीक कर दिया गया है। (भाषा)