Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चीन निर्मित ड्रोन, यहां बंद हैं 32 आतंकी

हमें फॉलो करें Drone

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (13:10 IST)
Drone in bhopal Jail : मध्यप्रदेश की उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर चीन निर्मित ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। 151 एकड़ में फैली जेल में सिमी आतंकियों समेत 3,600 कैदी सजा काट रहे हैं।
 
जेल में ड्रोन मिलने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। जेल की सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहे हैं। जेल में ड्रोन मिलने की खबर पर सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंची। बहरहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 
 
जेल में कैसे आया ड्रोन : जेल अधीक्षक राकेश कुमार बांगरे के अनुसार, जेल के अंदर बी-ब्लॉक बिल्डिंग के पास एक गार्ड ने बुधवार को दोपहर में 3.30 से 4 बजे के बीच काले रंग का ड्रोन देखा। करीब 30 से 40 ग्राम वजन का यह ड्रोन चार्ज अवस्था में था। उन्होंने कहा कि किसी ने भी ड्रोन को जेल परिसर में उतरते नहीं देखा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह मानव रहित हवाई उपकरण बच्चों का हो सकता है, जो जेल के पास इसके साथ खेल रहे थे।
 
सिमी से जुड़े 32 आतंकी : बांगरे ने बताया कि इनमें प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े 32 कैदी शामिल हैं, जो जेल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बंद हैं। उन्होंने कहा कि हमने ड्रोन को गांधी नगर पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने चीन निर्मित ड्रोन की बरामदगी की जांच शुरू कर दी है।
 
भोपाल सेंट्रल जेल नवंबर 2016 में चर्चा में आई थी, जब सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदी जेल गार्ड की हत्या कर भाग गए थे। भोपाल के बाहरी इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया था।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल मैप्स ने गलती से असम पुलिस को नगालैंड पहुंचाया, लोगों ने बनाया बंधक