Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाइफ जैकेट पहनकर आया दूल्हा... (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें लाइफ जैकेट पहनकर आया दूल्हा... (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (14:04 IST)
शादी को लेकर सभी के अंदर खुशी के साथ-साथ थोड़ी बेचैनी भी होती है। साथ ही लोग शादी को स्पेशल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। छतरपुर में एक दूल्हे राजा को अपनी शादी रुक जाने का ऐसा डर सताया कि वो उफनती नदी को भी पार करने से भी नहीं डरे। यही नहीं, बाराती भी कपड़े उतार ट्यूब के सहारे नदी को पार करते दिखे।
 
टीकमगढ़ के ओरछा में जामनी और बेतवा नदी उफान पर है। माताटीला से पानी छोड़े जाने के बाद इन नदियों में बाढ़ आ गई है। बुधवार को दोनों नदियों के बीच बसे छोटे से गांव लोटना में राजेन्द्र यादव और ईशू आदिवासी की शादी होनी थी। मगर नदी के तेज बहाव की वजह से लोगों के सामने बारात नदी के पार ले जाने में उन्हें परेशानी होने लगी। ऐसे में जब शादी के मुहूर्त का समय पास आने लगा तो दूल्हे के परिवार ने उफनती हुई नदी को ही पार करने का फैसला किया।
 
इसके बाद दूल्हे राजेन्द्र यादव और कुछ रिश्तेदार लाइफ जैकेट पहन नाव में सवार हो गए। शेष बाराती कपड़े उतार कर ट्यूब के सहारे नदी में उतरे। गनीमत ये रही कि नदी को पार करने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सभी सही सलामत नदी के दूसरे किनारे पर पहुंच गए। किनारे पर पहुंचकर सभी रिश्तेदार एक साथ इकट्ठा हुए और दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को लेने के लिए गांव की ओर चल पड़े।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिपलियाहाना तालाब के काम पर लगी रोक