Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरभ शर्मा केस में ED की एंट्री, RTO के पूर्व अधिकारी पर चलेगा Money Laundering का मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरभ शर्मा केस में ED की एंट्री, RTO के पूर्व अधिकारी पर चलेगा Money Laundering का मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (17:13 IST)
ED Files Money Laundering Case Against MPs Ex-RTO Constable Saurabh Sharma : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering)  का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि राज्य लोकायुक्त पुलिस ने हाल में एक अज्ञात एसयूवी से 52 किलो सोना और नकदी बरामद किए जाने के बाद आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में पूर्व अधिकारी के आवास की तलाशी ली थी।
 
केंद्रीय एजेंसी ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है।
 
लोकायुक्त पुलिस ने पिछले सप्ताह भोपाल स्थित शर्मा के परिसर पर छापेमारी की कार्रवाई की थी और वहां से 2.85 करोड़ रुपए नकद समेत 3 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बरामद की थी। आयकर विभाग ने भोपाल में 20 दिसंबर को एक अज्ञात एसयूवी में से 40 करोड़ रुपए की 52 किलोग्राम सोने की सिल्लियां और 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।
सूत्रों के अनुसार, यह वाहन चेतन सिंह गौड़ के नाम पर पंजीकृत था और वह शर्मा का कथित ‘‘करीबी सहयोगी’’ है। सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि ये दोनों घटनाएं ‘‘एक दूसरे से जुड़ी हैं और तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’’
ऐसा बताया जा रहा है कि शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने लोकायुक्त पुलिस और आयकर विभाग दोनों से इन मामलों का विवरण प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इन दोनों व्यक्तियों और उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोटरी क्लब इंदौर सेंट्रल ने जनक पलटा मगिलिगन से सीखे सामुदायिक सेवा के सूत्र