Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

इंदौर में रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के घर ED की रेड, 58 करोड़ के घोटाले में हुई थी FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें umesh sahara

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (12:22 IST)
कांग्रेस नेता गोलू अग्‍निहोत्री पर कार्रवाई के बाद ईडी इंदौर में लगातार सक्रिय है और एक्‍शन ले रही है। लगातार चौथे दिन कार्रवाई करते हुए ईडी ने अब इंदौर के बडे कारोबारी उमेश शाहरा के यहां छापा मारा है। बता दें कि उमेश शाहरा रुचि सोया के पूर्व मालिक हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां बुधवार दोपहर तक कार्रवाई के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली के ईडी अधिकारियों की टीम ने कारोबारी और रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के यहां छापे मारे हैं। अब तक यही जानकारी सामने आई है। उमेश शाहरा पर 58 करोड़ के लोन घोटाले में FIR हुई थी।

बता दें कि इसके पहले ईडी ने गोलू अग्‍निहोत्री के इंदौर में चंदन नगर स्थित निवास पर छापा मारा था। उनके अन्‍य ठिकाने को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अभी भी सर्चिंग जारी है। घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। गोलू अग्निहोत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने क्रिकेट सट्टा, डिब्बा कारोबार और मनी लांड्रिंग के जरिए अवैध संपत्ति को बनाई है।

बता दें कि इंदौर में ईडी की यह कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में है क्‍योंकि गोलू अग्निहोत्री कांग्रेस नेता हैं और कुछ समय पहले राहुल गांधी के साथ उनकी एक तस्‍वीर वायरल हुई थी। पिछले विधानसभा में गोलू अग्निहोत्री को टिकट देने की चर्चा थी, हालांकि बाद में संजय शुक्‍ला को टिकट दे दिया गया था। राहुल गांधी से कनेक्‍शन सामने आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और मध्‍यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने बताया, संसद में क्यों हुई धक्का मुक्की? कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो