भोपाल। एयर इंडिया की दिल्ली-कोच्चि उड़ान संख्या 035 के विमान को तकनीकी खराबी के कारण यहां राजा भोज विमानतल पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
हवाईअड्डे के संचालक अकाशदीप माथुर ने बताया कि विमान के कार्गो वाले हिस्से में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को आज सुबह यहां आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में सवार सभी 175 यात्री सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारने के बाद तकनीकी कर्मचारियों द्वारा इसकी संपूर्ण तकनीकी जांच की जा रही है। इस दौरान विमान यात्रियों को हवाईअड्डा परिसर में ठहराया गया है। (भाषा)