Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेल हुआ इंजन, इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे 104 यात्री

हमें फॉलो करें फेल हुआ इंजन, इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे 104 यात्री
इंदौर , रविवार, 30 सितम्बर 2018 (16:33 IST)
इंदौर। हैदराबाद से इंदौर आ रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को रविवार को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और इसमें सवार 104 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। आपात लैंडिंग का फैसला विमान का एक इंजन फेल होने के कारण किया गया।
 
देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू955 वाले विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) विभाग को सुबह 11 बज कर करीब 36 मिनट पर सूचना दी कि इस जहाज का एक इंजन फेल हो गया है। इस पर एटीसी ने फौरन हरकत में आते हुए स्थानीय हवाई अड्डे पर आपातकाल की घोषणा की और तय प्रक्रिया के तहत जरूरी इंतजाम किए।
 
उन्होंने बताया कि विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बज कर करीब छह मिनट पर सुरक्षित उतारा गया। विमान में चालक दल और यात्रियों समेत कुल 104 लोग सवार थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में पलक झपकते ही ढहा दिया 67 साल पुराना पुल, बाल-बाल बचे अफसर