भोपाल। अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की आज निकाली जा रही कांवड यात्रा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश भर से लाखों लोग सीहोर पहुंचे है। इसके साथ कांवड़ यात्रा में इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए इस बार देश भर के टॉप डीजे का कंपटीशन कर रहे है जिससे आज कांवड़ यात्रा का सकुशल कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम मे हुए हादसे के बाद आज प्रशासन ने सीहोर में शहर में कांवड़ यात्रा पर बैन लगा दिया है जिससे भोपाल-इंदौर हाईवे बुरी तरह जाम हो गया है और हजारों की संख्या में वाहन फंसे हुए है।
हादसे पर हादसे पर नहीं लिया सबक-मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में एक बार फिर रुद्राक्ष वितरण में मौत बांटी गई। मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में जब रूद्राक्ष वितरण चल रहा था और महिलाएं रुद्राक्ष माला के लिए लाइन में लगी थीं, तभी भीड़ अधिक होने से धक्का मुक्की शुरु हुई जिससे कई महिलाएं भीड़ में गिर गई और दबने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं हादसे में चार महिलाएं घायल हैं, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर हुई है। वहीं हादसे के बाद कई लोगों को लापता होने की खबरें भी सामने आ रही है।
वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा का अब तक हादसे पर न कोई बयान सामने आया है और न मृतकों के परिजनों के लिए किसी भी प्रकार की राहत राशि या मदद का एलान किया गया है। वहीं दूसरे ओर प्रशासन और न धाम के तरफ से आज होने वाली कांवड़ यात्रा में कोई अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए है। कुबेरेश्वर धाम में रूद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले साल 2023 में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मची थी और हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी।
पूर्व मंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर उठाए सवाल?- कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री कुसुम मेहदले ने पंडित प्रदीप पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक्स पर लिख कि “कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी. क्यों इतने हादसे करवा रहे हो भाई लोगों को धर्म के प्रति उन्मादी मत बनाओ, धर्म से लोगों का ज्ञान बढ़ाओ. तुम्हारे रूद्राक्ष बांटने से पुण्य मिल रहा है या हत्याएं हो रहीं है हादसे हो रहे हैं बंद करो यह रूद्राक्ष बांटना!
कांवड़ यात्रा का रूट डायर्वसन- कुबेरेश्वर धाम तक निकाली जाने वाले कांवड यात्रा को देखते हुए 05 अगस्त के रात्रि 12 बजे से 06 अगस्त की रात्रि 12.00 बजे तक इंदौर-भोपाल रुट का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। डायर्वसन प्लान के तहत भोपाल की ओर से आने वाले भारी वाहन थाना परवलिया अंतर्गत मुबारकपुर जोड़ एवं थाना.खजूरी अंतर्गत तुमड़ा जोड़ से होकर श्यामपुर, कुरावर, ब्यावरा,शाजापुर, मक्सी से होकर देवास इंदौर जा सकेंगे।
इसी प्रकार देवास, इंदौर से आने वाले भारी वाहन देवास से मक्सी, शाजापुर, ब्यावर, कुरावर, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। भोपाल से आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जाने वाले छोटे वाहन एवं सवारी वाहन सीहोर न्यू क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ से अमलाहा होते हुए आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जा सकेंगे। वहीं इंदौर, उज्जैन, देवास से भोपाल जाने वाले छोटे वाहन एवं सवारी वाहन आष्टा, अमलाहा, भाऊखेड़ी जोड़, न्यू क्रिसेंट चौराहा होते हुए भोपाल जा सकेंगे।